मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 22, 2025 10:20 अपराह्न

printer

यूक्रेन में रूसी हमलों में छह की मौत, शांति वार्ता पर अनिश्चितता

 

यूक्रेन में रूसी ड्रोन और मिसाइल हमले में कम से कम छह लोगों की मृत्‍यु हो गई। युद्ध समाप्त करने का अमरीका का प्रयास विफल रहा और यूक्रेन के राष्ट्रपति ने और अधिक विदेशी सैन्य सहायता मांगी है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मिसाइलों और ड्रोनों से लगातार हमलों ने यूक्रेन के आठ शहरों को निशाना बनाया।

 

दूसरी तरफ यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस के ब्रयांस्‍क क्षेत्र में रासायनिक संयंत्र पर बडे पैमाने पर मिसाइल और हवाई हमले किए। यूक्रेन ने इस क्षेत्र को रूस के युद्ध उद्योग के लिए महत्‍वपूर्ण केन्‍द्र बताया है। यूक्रेन की सेना ने कहा कि उसकी मिसाइलों ने रूस की वायु सुरक्षा को भेदकर निशाना बनाया। हालांकि नुकसान का आकलन अभी तक नहीं किया गया है।

 

इस बीच क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विशेष आर्थिक दूत किरिल दिमित्रिव ने पश्चिमी मीडिया की उन रिपोर्टों का खंडन किया जिनमें कहा गया था कि बुडापेस्ट में श्री पुतिन और अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के बीच शिखर सम्मेलन की योजना रद्द कर दी गई है।

 

श्री पेसकोव ने कहा कि इस शिखर सम्मेलन के लिए तैयारी की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोई भी समय बर्बाद नहीं करना चाहता, न तो राष्ट्रपति ट्रम्प और न ही राष्ट्रपति पुतिन। श्री ट्रम्प ने कहा था कि पुतिन के साथ शीघ्र बैठक की उनकी योजना स्थगित कर दी गई है क्योंकि वह नहीं चाहते कि यह समय की बर्बादी हो।

 

यूक्रेन के राष्ट्रपति श्री ज़ेलेंस्की ने आज कहा कि संघर्ष को रोकने का ट्रम्प का प्रस्ताव एक अच्छा समझौता है, जिससे बातचीत का मार्ग प्रशस्त हो सकता है। पिछले सप्ताह अमरीका और रूस के नेताओं ने फोन पर बातचीत के दौरान बुडापेस्ट में मिलने पर सहमति व्यक्त की थी।