मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 1, 2025 8:02 अपराह्न

printer

यूक्रेन में बहुराष्ट्रीय सेना की तैनाती के लिए विस्तृत योजनाएं- यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला फॉन डेर लायन

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला फॉन डेर लायन ने कहा है कि यूक्रेन में बहुराष्ट्रीय सेना की तैनाती के लिए विस्तृत योजनाएं बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह सेना रूस के साथ संघर्ष की समाप्ति के बाद यूक्रेन के लिए व्यापक सुरक्षा गारंटी का हिस्सा होगा, जिसे अमरीका का समर्थन होगा। इस अभियान में अमरीकी खुफिया और निगरानी एजेंसियों के हज़ारों सैनिक शामिल हो सकते हैं।

    इस बीच, यूरोपीय संघ की प्रवक्ता एरियाना पोडेस्टा ने बल्गारिया जा रही उर्सुला फॉन डेर लायन  के विमान के जीपीएस जाम होने के लिए रूस को ज़िम्मेदार बताया है। सुश्री उर्सुला कल रूस और बेलारूस की सीमा से लगे यूरोपीय संघ के देशों की चार दिवसीय यात्रा के तहत एक चार्टर उड़ान से बल्गारिया जा रही थीं।