यूक्रेन पर रूस के संयुक्त मिसाइल-ड्रोन हमले में तीन बच्चों सहित कम से कम 12 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि आज सवेरे इन हमलों में कीव क्षेत्र में चार लोग मारे गए और 23 अन्य घायल हो गए। अधिकांश हताहतों की संख्या राजधानी के आसपास के गांवों में बताई गई।
कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि इस हमले में कई आवासीय इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं।
यूक्रेनी वायु सेना के अनुसार, इन हमलों में 56 क्रूज मिसाइलें, नौ बैलिस्टिक मिसाइलें, चार गाइडेड मिसाइलें और 298 लड़ाकू ड्रोन शामिल थे। उन्होंने बताया कि पैंतालीस क्रूज मिसाइलों और 266 ड्रोन को मार गिराया गया है।
खबरों के अनुसार रूस-यूक्रेन संघर्ष का यह अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला था। इस बीच, यूक्रेन ने फिर से अपने सहयोगियों से आग्रह किया है कि वे युद्ध विराम के लिए रूस पर अधिक दबाव बनाएं।