नवम्बर 12, 2025 9:06 अपराह्न

printer

यूक्रेन ने सरकारी परमाणु ऊर्जा कंपनी से जुड़े एक घोटाले मामले में न्याय मंत्री जर्मन गालुशेंको को निलंबित कर दिया है

यूक्रेन ने सरकारी परमाणु ऊर्जा कंपनी से जुड़े एक घोटाले मामले में न्याय मंत्री जर्मन गालुशेंको को निलंबित कर दिया है। प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेंको ने इसकी घोषणा की। यूक्रेन की भ्रष्टाचार-रोधी एजेंसी ने कथित तौर पर 10 करोड़ डॉलर की रिश्वतखोरी मामले में पाँच लोगों को हिरासत में लिया है और सात अन्य की पहचान की है। इसमें एक व्यवसायी, ऊर्जा मंत्री के पूर्व सलाहकार और एनर्जोएटम के कार्यकारी शामिल हैं। पूर्व ऊर्जा मंत्री हालुशेंको पर अभी तक कोई औपचारिक आरोप नहीं लगाया गया है। उन्होंने कहा है कि वह अदालत में अपना बचाव करेंगे। उप मंत्री ल्यूडमिला सुहाक अंतरिम न्याय मंत्री के रूप में कार्य करेंगी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला