यूक्रेन ने आज रूस के कज़ान शहर पर कई ड्रोन हमले कर बहुमंजिला इमारतों को निशाना बनाया। मीडिया के अनुसार, पांच ड्रोन आवासीय भवनों पर गिरे। कज़ान में अधिकारियों ने इन भवनों में रहने वाले लोगों को निकालने के प्रयास शुरू कर दिये हैं। शहर के हवाई अड्डे से सभी उडानें अस्थाई रूप से स्थगित कर दी गई हैं।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि हमले में इस्तेमाल किये गये ड्रोन यूक्रेन के हैं। हालांकि यू्क्रेन के अधिकारियों ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।