अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि यूक्रेन नाटो और अमरीका के सैन्य सहयोग से रूस से अपना सारा क्षेत्र वापस जीत सकता है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि यूक्रेन युद्ध की स्थिति में था और उसकी जीत उसे अपने मूल स्वरूप में वापस ला सकती है। उनके रुख में यह बदलाव यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद आया है और इसका एक बड़े बदलाव के रूप में स्वागत किया गया।
अमरीकी राष्ट्रपति के इस बयान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में जमा यूरोपीय नेताओं और राजनयिकों को इसके अर्थ को लेकर असमंजस में डाल दिया है।
डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि उनके विचार बदल गए हैं और वे सैन्य तथा आर्थिक स्थिति को पूरी तरह से समझने लगे हैं।