मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 13, 2024 1:51 अपराह्न

printer

यूक्रेन को लम्‍बी दूरी की मारक क्षमता वाले हथियार मुहैया कराकर पश्चिमी देश रूस-यूक्रेन संघर्ष में सीधे तौर पर शामिल होने का उठा रहे जोखिम: व्लादिमीर पुतिन

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन को लम्‍बी दूरी की मारक क्षमता वाले हथियार मुहैया कराकर पश्चिमी देश रूस-यूक्रेन संघर्ष में सीधे तौर पर शामिल होने का जोखिम उठा रहे हैं।

 

रूस के सरकारी टेलीविजन से बातचीत में राष्‍ट्रपति पुतिन ने कहा कि ऐसी स्थिति में रूस नये खतरों को देखते हुए कड़े कदम उठाने पर फैसले लेगा। खबरों के अनुसार यूक्रेन पश्चिमी देशों से लम्‍बी दूरी की मारक क्षमता वाले प्रक्षेपास्‍त्रों की मांग कर रहा है जिससे वह रूस के अंतरिक क्षेत्रों में हमला कर सके।

 

राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि अगर ऐसा फैसला लिया जाता है तो इसका मतलब रूस-यूक्रेन युद्ध में अमरीका और यूरोपीय देशों सहित नाटो देशों की सीधी भागीदारी होगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला