यूक्रेन के कल रात रूस पर हमले में वहां के बंदरगाह शहर नोवोरोस्सिय्स्क में एक प्रमुख तेल टर्मिनल के बुनियादी ढाँचे को नुकसान हुआ। दोनों देशों ने इस हमले की पुष्टि की है।
यूक्रेन के सेना प्रमुख ने कहा कि हमले में बंदरगाह और तेल टर्मिनल पर बुनियादी ढाँचे के साथ रूस की एस-400 वायु रक्षा प्रणाली को भी नुकसान पहुँचा है।
रूस ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि यूक्रेनी ड्रोन के टुकड़े तेल डिपो से टकराए हैं। इस हमले में चार लोग घायल हुए हैं और चार इमारतें तथा दो निजी मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रात भर में 216 यूक्रेन के ड्रोनों को रोका गया।