मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 16, 2024 11:40 पूर्वाह्न

printer

यूक्रेन के सूमी में बड़े पैमाने पर गोलीबारी के कारण वहां से लोगों को हटाने का काम चल रहा है

यूक्रेन के सूमी में बड़े पैमाने पर गोलीबारी के कारण वहां से लोगों को हटाने का काम बड़े पैमाने पर चल रहा है। यह इलाक़ा रूस की सीमा से लगता है। यूक्रेन के सैन्य प्रबंधन ने सोशल मीडिया साइट टेलीग्राम पर बताया कि पिछले तीन दिन में वेलीकोपिसर्स्का समुदाय के करीब 180 लोगों को निकाला गया है। टेलीग्राम के अनुसार, अब तक सूमी के 22 गांवों से साढ़े 4 हज़ार लोग निकाले जा चुके हैं। प्रशासन के मुताबिक, इस तनावग्रस्त इलाके में पिछले पांच दिन में तीन लोग मारे गए हैं और 13 ज़ख्मी हुए हैं।