यूक्रेन के सांसदों ने आज न्याय मंत्री जर्मन गालुशेंको को बर्खास्त करने के लिए मतदान किया। सांसदों ने हाल ही में लगे उन आरोपों का हवाला दिया कि गालुशेंको ने एक व्यवसायी के हितों को अनुचित तरीके से आगे बढ़ाया था। यूक्रेन के अधिकारियों ने एक सरकारी परमाणु ऊर्जा कंपनी में कथित तौर पर करोड़ों डॉलर की रिश्वतखोरी की योजना के संबंध में आरोप लगाया है। गालुशेंको और ऊर्जा मंत्रालय में उनकी उत्तराधिकारी स्वेतलाना ग्रिंचुक ने इन खुलासों के बाद इस्तीफा दे दिया था। यह मतदान ऐसे समय में हुआ जब प्रधानमंत्री यूलिया स्विरिडेंको पर एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का दबाव बढ़ रहा है, जिसमें पूर्ण मंत्रिमंडल फेरबदल की मांग की गई है। सांसदों ने सर्वसम्मति से गालुशेंको को हटाने का समर्थन किया, जबकि पंद्रह सांसदों ने मतदान में भाग नहीं लिया।
Site Admin | नवम्बर 19, 2025 10:20 अपराह्न
यूक्रेन के सांसदों ने आज न्याय मंत्री जर्मन गालुशेंको को बर्खास्त करने के लिए मतदान किया