अप्रैल 5, 2025 10:58 पूर्वाह्न

printer

यूक्रेन के शहर क्रीवी रिह में रूस के मिसाइल हमले में नौ बच्चों सहित 19 लोगों की मौत

यूक्रेन के शहर क्रीवी रिह में रूस के मिसाइल हमले में कल नौ बच्चों सहित उन्नीस लोगों की मौत हो गई। यूक्रेन के अधिकारियों के अनुसार हमले में पचास लोग घायल हुए हैं।

 

हालाकि रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि हमले में सेना की एक बैठक को निशाना बनाया गया था। यूक्रेन सेना ने रूस के इस बयान को निराधार बताते हुए इसकी निंदा की है।