यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्री कुलेबा दो दिन की आधिकारिक भारत यात्रा पर कल नई दिल्ली पहुंचेंगे। उनकी यह यात्रा विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के निमंत्रण पर हो रही है। श्री कुलेबा, विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा उप-सलाहकार के साथ बैठक करेंगे और अन्य कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेता आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों तथा द्विपक्षीय साझेदारी और सहयोग के मामलों पर चर्चा करेंगे। यूक्रेन के विदेश मंत्री व्यापारिक प्रतिनिधियों से भी मिल सकते हैं।