मार्च 3, 2025 12:16 अपराह्न

printer

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की ने अमरीका के साथ निष्‍फल खनिज समझौते पर हस्‍ताक्षर करने की इच्‍छा व्‍यक्‍त की

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की ने अमरीका के साथ निष्‍फल खनिज समझौते पर हस्‍ताक्षर करने की इच्‍छा व्‍यक्‍त की है। यह प्रतिक्रिया यूक्रेन को समर्थन देने संबंधी इच्‍छुक लोगों के गठबंधन को लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्‍टारमर की घोषणा के बाद आई है। वित्‍तमंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने रूस के साथ एक शांति समझौते का सुझाव दिया है, जिसे अवश्‍य प्राथमिकता दी जानी चाहिए। अमरीका इस समझौते के साथ आगे बढ़ेगा या नहीं, अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं हुआ है।

इस बीच, ब्रिटेन और फ्रांस एक संघर्ष विराम समझौते पर विचार कर रहे हैं। दोनों देशों ने टिकाऊ शांति की दिशा में आगे बढने के रूप में एक महीने का संघर्ष विराम का प्रस्‍ताव दिया है। दोनों देशों ने यूक्रेन में शांति रक्षक बलों को भेजने की भी पेशकश की है। एक शिखर सम्‍मेलन में यूरोपीय नेताओं ने यूक्रेन को समर्थन देने की वचनबद्धता दिखाई। उत्‍तर अटलांटिक संधि संगठन – नाटो के महासचिव ने अधिक रक्षा खर्च पर बल दिया।

राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प के साथ ओवल कार्यालय में एक गंभीर बैठक हुई, लेकिन किसी भी समझौते पर हस्‍ताक्षर नहीं किया गया। इसके बाद यूक्रेन और अमरीका के बीच तनाव स्‍पष्‍ट रूप से दिखा।