अगस्त 31, 2024 1:13 अपराह्न

printer

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्‍की ने अपने वायु सेना कमांडर को बर्खास्‍त किया

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्‍की ने वायु सेना कमांडर माइकोला ओलेस्‍चुक को बर्खास्‍त कर दिया है। सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री जेलेंस्‍की ने कहा कि उन्‍होंने सशस्‍त्र बलों के वायु सेना कमांडर को बदलने का फैसला लिया है। फिलहाल उन्‍होंने अपने इस फैसले का कोई कारण नहीं बताया है। बाद में यूक्रेन सशस्‍त्र बलों के जनरल स्‍टाफ ने कहा कि सेंटर एयर कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनातोलिए क्रियोनोझको अब अस्‍थायी रूप से वायु सेना कमांडर का कार्य करेंगे।