अगस्त 13, 2025 10:14 अपराह्न

printer

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की यूरोपीय नेताओं और अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के साथ वीडियो कांफ्रेस के माध्‍यम से आगामी शिखर वार्ता के संबंध में बातचीत शुरू हो गई है

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं ने अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ होने वाली आगामी शिखर वार्ता के संबंध में वीडियो लिंक के ज़रिए बातचीत की है। प्रमुख यूरोपीय नेताओं में से जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ ने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप यूक्रेन पर उनके रुख से सहमत हैं। इसके अलावा, फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उम्मीद जताई कि श्री ट्रंप राष्ट्रपति पुतिन और श्री ज़ेलेंस्की के साथ त्रिपक्षीय बैठक के लिए प्रयास करेंगे, जिसकी मांग यूक्रेन लंबे समय से कर रहा है।

    इस वर्चुअल बैठक से पहले श्री ज़ेलेंस्की बर्लिन में यूरोपीय नेताओं से मिलेंगे।

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की यूरोपीय नेताओं और अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के साथ वीडियो कांफ्रेस के माध्‍यम से आगामी शिखर वार्ता के संबंध में बातचीत शुरू हो गई है। इस बीच, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ ने कहा कि किसी भी संभावित समझौते में युद्धविराम पहला कदम होना चाहिए। बर्लिन में राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता में श्री मर्ज़ ने कहा कि यूक्रेनी क्षेत्र पर रूसी स्वामित्व को कानूनी मान्यता देना कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर रूस शांति की दिशा में कोई कदम नहीं उठाता है, तो अमरीका और यूरोपीय देशों को दबाव बढ़ाना होगा। श्री मर्ज़ ने कहा कि यूरोपीय नेता अलास्का में रूस के राष्ट्रपति के साथ शिखर वार्ता के बाद अमरीका के राष्ट्रपति से फिर से बात करने की योजना बना रहे हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला