मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 2, 2025 7:40 पूर्वाह्न

printer

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने लंदन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से भेंट की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कल लंदन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से भेंट की। बैठक में ब्रिटेन ने यूक्रेन को दो अरब अस्‍सी करोड डॉलर का ऋण देने पर सहमति व्यक्त की। राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि यह ऋण यूक्रेन की रक्षा क्षमताओं में वृद्धि करेगा।

यह बैठक अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के साथ टकराव के एक दिन बाद हुई है। चर्चा में प्रधानमंत्री स्टारमर ने यूक्रेन के लिए ब्रिटेन के अटूट समर्थन का वादा किया। उन्होंने यूक्रेन में स्थायी शांति प्राप्त करने की दिशा में काम करने के ब्रिटेन का संकल्प व्‍यक्‍त किया। राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने समर्थन के लिए ब्रिटेन का आभार व्यक्त किया।

राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की आज किंग चार्ल्स तृतीय और यूरोपीय सहयोगियों के समूह से मिलेंगे। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और अन्य नेता भी यूक्रेन के राष्ट्रपति से बातचीत करेंगे। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने यूरोपीय शिखर सम्मेलन के लिए आज यूरोपीय नेताओं को लंदन आमंत्रित किया है। फ्रांस, जर्मनी, डेनमार्क, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, स्पेन, तुर्की, फिनलैंड, स्वीडन, चेक गणराज्य और रोमानिया के नेताओं के साथ-साथ यूरोपीय परिषद, यूरोपीय आयोग और नेटो महासचिव को भी शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया है।