फ़रवरी 27, 2025 8:20 अपराह्न

printer

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की कल वॉशिंगटन दौरे पर, कई महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर होने की संभावना

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की कल वॉशिंगटन आएंगे। इस दौरान यूक्रेन के दुर्लभ खनिजों के उत्‍खनन का अमरीका को अधिकार देने वाले महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। यूक्रेन में जारी संघर्ष के बारे में भी एक समझौता होगा। डॉनल्‍ड ट्रम्‍प ने कल व्हाइट हाउस में कहा कि समझौते के विवरण पर पहले ही काम किया जा चुका है। उन्‍होंने कहा कि राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दोनों से इस बारे में बात की थी।

इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने अमरीका और यूक्रेन की टीमों की वार्ता की तैयारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि वार्ता खनिजों से संबंधित समझौते और यूक्रेन के लिए सहायता तथा सुरक्षा गारंटी पर केंद्रित होगी।