अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकारों के इस सप्ताह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेन्स्की से मुलाकात करने की संभावना है। यह मुलाकात म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के दौरान हो सकती है। इस दौरान वे यूक्रेन-रूस युद्ध को समाप्त करने के विकल्पों पर विचार-विमर्श कर सकते हैं। यूक्रेन और रूस के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के विशेष दूत अवकाशप्राप्त लेफ्टिनेंट जनरल कीथ केलॉग ने कहा है कि अमरीका इस सिलसिले में बहुप्रतीक्षित वार्ता की तैयारी कर रहा है। केलॉग और अमरीकी प्रशासन के अन्य अधिकारी पहले से ही वाशिंगटन में यूरोपीय राजनयिकों के साथ यूक्रेन के विषय पर चर्चा कर रहे हैं।
इससे पहले, कल राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वे संभवतः इसी सप्ताह राष्ट्रपति जेलेन्स्की से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके सहयोगी यूक्रेन की दुर्लभ खनिज सामग्रियों तक पहुंच हासिल करने की शर्त पर उसको सुरक्षा जारी रखने के लिए एक समझौते पर बातचीत कर रहे हैं।