यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदमीर ज़ेलेंस्की ने रूस में बंद यूक्रेनी कैदियों के बदले दो उत्तर कोरियाई सैनिकों की अदला-बदली का प्रस्ताव रखा है। इन उत्तर कोरियाई सैनिकों को रूस के पश्चिमी कुर्स्क क्षेत्र में पकड़ा गया।
श्री ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें दोनों घायल उत्तर कोरियाई सैनिकों से पूछताछ की जा रही है।
दक्षिण कोरियाई अधिकारियों का अनुमान है कि उत्तर कोरिया ने यूक्रेन के खिलाफ़ युद्ध में रूस के समर्थन में लगभग 11 हजार सैनिक भेजे हैं। दक्षिण कोरिया ने हाल ही में बताया कि संघर्ष में कम से कम सौ उत्तर कोरियाई सैनिक मारे गए हैं और लगभग एक हजार घायल हुए हैं।