दिसम्बर 28, 2025 8:03 पूर्वाह्न

printer

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से करेंगे मुलाकात

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की आज फ्लोरिडा में अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात करेंगे। रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ रहा है और क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए अमरीका लगातार प्रयास कर रहा है। दोनों नेता 20 सूत्री शांति योजना और संभावित अमरीकी सुरक्षा गारंटी पर चर्चा करेंगे। ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन प्रशासन समृद्धि के लिए अमरीका के साथ मिलकर लंबे समय तक चलने वाली योजना पर काम कर रहा है।

इस बीच यूक्रेन की राजधानी कीव पर कल हवाई हमले में दो लोगों के मारे जाने की खबर है। इस हमले से शहर के बड़े हिस्से में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

फ्लोरिडा जाते समय ज़ेलेंस्की ने कल कनाडा के हैलिफ़ैक्स में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान कार्नी ने यूक्रेन के लिए 1 अरब 82 करोड़ अमरीकी डॉलर की नई आर्थिक सहायता की घोषणा की।

इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर शांतिपूर्ण समाधान खोजने में ढीलेपन का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि संघर्ष का समाधान बातचीत से न होने की स्थिति में रूस बलपूर्वक अपने उद्देश्यों को पूरा करता रहेगा।