यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दिमिर ज़ेलेंस्की ने अगले सप्ताह फिर रूस के साथ शांति-वार्ता का प्रस्ताव रखा है। राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में, श्री ज़ेलेंस्की ने कहा कि संघर्ष-विराम के लिए हरसंभव प्रयास किया जाना चाहिए।
उधर,रूस के उप-विदेश मंत्री सेर्गेई रयाबकोव ने कहा है कि रूस, यूक्रेन संघर्ष के कूटनीतिक समाधान का पक्षधर है और बातचीत के लिए तैयार है।
इससे पहले, मंगलवार को रूस ने यूक्रेन के साथ संघर्ष-विराम के लिए अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की 50 दिन की समय-सीमा को खारिज़ कर दिया था। रूस ने कहा कि संघर्ष-विराम न होने पर कड़े शुल्क की अमरीकी धमकी स्वीकार्य नहीं है।