मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 29, 2025 1:05 अपराह्न

printer

यूक्रेन के मध्‍य शहर द्निपरोह में रूस के ड्रोन हमले में चार लोगों की मौत और 19 घायल

यूक्रेन के मध्‍य शहर द्निपरोह में कल देर रात रूस के ड्रोन हमले में चार लोग मारे गए और 19 घायल हुए। खबरों के अनुसार रूस ने शहर में बीस से अधिक ड्रॉन भेजे थे। हमले के बाद एक रेस्‍टोरेंट के परिसर और कई आवासीय भवनों में आग लग गई। हालांकि, रूस की सेना ने इस मुद्दे पर कोई टिप्‍पणी नहीं की है।

   

 

इस बीच, अपने वीडिया संबोधन में यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की ने रूस पर आरोप लगाया कि उसने इस महीने के शुरू में तय हुए अस्‍थायी संघर्ष विराम का उल्‍लंघन करते हुए यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे को निशाना बनाया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला