यूक्रेन के मध्य शहर द्निपरोह में कल देर रात रूस के ड्रोन हमले में चार लोग मारे गए और 19 घायल हुए। खबरों के अनुसार रूस ने शहर में बीस से अधिक ड्रॉन भेजे थे। हमले के बाद एक रेस्टोरेंट के परिसर और कई आवासीय भवनों में आग लग गई। हालांकि, रूस की सेना ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
इस बीच, अपने वीडिया संबोधन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस पर आरोप लगाया कि उसने इस महीने के शुरू में तय हुए अस्थायी संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे को निशाना बनाया है।