यूक्रेन के ड्रोन हमले में रूस के समारा क्षेत्र में चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। क्षेत्रीय गर्वनर व्याचेस्लाव फेदोरिश्चेव ने कहा कि रात में हुए ड्रोन हमले में इन लोगों की मौत हुई है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि हवाई रक्षा प्रणालियों ने समारा क्षेत्र में 15 ड्रोन सहित रात में एक सौ 49 ड्रोन मार गिराए हैं। इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदयोमीर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन पर रात में किए गए रूस द्वारा व्यापक हवाई हमले में लगभग तीन लोगों की मौत हो गई और तीस से अधिक लोग घायल हो गए हैं। यूक्रेन की वायु सेना ने बताया है कि रूस ने छह सौ 19 ड्रोन और मिसाइल दागे हैं।
Site Admin | सितम्बर 20, 2025 10:32 अपराह्न
यूक्रेन के ड्रोन हमले में रूस के समारा क्षेत्र में चार लोगों की मौत