मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 1, 2025 6:45 अपराह्न

printer

यूक्रेन के खार्किव में देर रात हुए रूस के हवाई हमले में छह लोग घायल हो गए और कई स्‍थानों पर आग लग गई

यूक्रेन के खार्किव में देर रात हुए रूस के हवाई हमले में छह लोग घायल हो गए और कई स्‍थानों पर आग लग गई। खार्किव के गवर्नर ओलेह सिनेहुबोव ने कहा कि हमले के कारण शहर का एक बाज़ार और कई आवासीय इमारतें आग की चपेट में है।

    वहीं, रूस में, यूक्रेनी ड्रोन हमले से नोवाया काखोव्का में डिप्टी काउंसिल के एक प्रमुख की मौत हो गई। हमले में दो महिलाएं भी घायल हुई हैं। रूस की मीडिया ने बताया कि यह हमला खेरसॉन क्षेत्र की बस्तियों पर सिलसिलेवार यूक्रेनी हमलों का हिस्सा था। अधिकारियों ने कहा कि इस दौरान 24 घंटे में 13 क्षेत्रों में 68 हमले किए गए। रूस के रक्षा मंत्रालय ने बेलगोरोड, रोस्तोव, सारातोव और वोरोनिश क्षेत्रों में रात भर में 20 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराने की सूचना दी है।