यूक्रेन के खारकीव शहर पर रूस के ड्रोन और मिसाइल हमले में कम से कम तीन लोगों की मृत्यु हो गई और 21 घायल हो गए। खारकीव के मेयर के अनुसार हमले में 18 अपार्टमेंट इमारतों और 13 निजी मकानों को नुकसान पहुंचा है। बताया गया कि रूस ने 48 ड्रोन, दो मिसाइल और चार एरियल ग्लाइड बम इस्तेमाल किए।
यह हमला अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के इस दावे के कुछ समय बाद हुआ है कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने उन्हें चेतावनी दी थी कि यूक्रेन के हाल के ड्रोन हमलों का जवाब दिया जाएगा। श्री ट्रंप ने यह सुझाव भी दिया कि शांति वार्ता की कोशिश से पहले दोनों पक्षों को कुछ समय के लिए लड़ने देना अच्छा हो सकता है।