नवम्बर 29, 2025 8:01 अपराह्न

printer

यूक्रेन के कीव में मिसाइल हमलों में मारे गये 3 लोग, 29 घायल

 
यूक्रेन के राजधानी शहर कीव में कल रात रूस द्वारा किये गये कई ड्रोन और मिसाइल हमलों में लगभग तीन लोग मारे गये हैं और 29 घायल हुए हैं। 
यूक्रेन के ऊर्जा मंत्रालय ने बताया कि कल रात हुए हमलों में कीव की बिजली सुविधाओं और यूक्रेन के पांच अन्‍य क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। पांच लाख से अधिक लोगों को राजधानी कीव में बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। 
 
 
ड्रोन का मलबा गिरने से आज रूस के दक्षिणी क्रास्नोडार में अफिप्स्की तेल परिशोधन में आग लग गई। रूसी अधिकारियों ने बताया कि अफिप्स्की तेल परिशोधन में यूक्रेन के ड्रोन का मलबा गिरने से लगी आग को अब बुझा दिया गया है। एक स्‍थानीय कार्यबल ने खबर दी है कि कुछ तकनीकी उपकरणों को नुकसान हुआ है लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हवाई रक्षा ईकाइयों ने कल रात रूस के क्रास्नोडार क्षेत्र में 11 ड्रोन सहित अन्‍य क्षेत्रों में यूक्रेन के एक सौ तीन ड्रोन को नष्‍ट किया है। 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला