यूक्रेन की राजधानी कीव में हवाई हमले की आशंका के चलते अमरीकी दूतावास को बंद कर दिया गया है। शहर में रात भर हवाई हमले के सायरन बजे। सुरक्षा कारणों से कीव में ग्रीस और स्पेन के दूतावास भी आज बंद हैं।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कल परमाणु हमले से संबंधित एक नई नीति को मंजूरी दी है। यह निर्णय अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन के उस फैसले के जवाब में किया गया है, जिसमें यूक्रेन को रूस के आंतरिक क्षेत्रों को निशाना बनाने के लिए अमरीकी मिसाइलों के इस्तेमाल की अनुमति दी गई है।
अमरीका ने पहली बार यूक्रेन को बारूदी सुरंगें भेजने को भी मंजूरी दे दी है, जो एक बड़े नीतिगत बदलाव का संकेत है।
इस बीच, यूक्रेन ने रूस के हथियारों के भण्डार पर एटीएसीएमएस प्रक्षेपास्त्रों से हमला किया है।