यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस के ड्रोन और मिसाइल हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हुई है और 18 घायल हुए हैं। हमलों से कई दर्जन भवनों में आग लग गई है। इनमें राजधानी का प्रशासनिक भवन भी शामिल है। कीव में बिजली गुल हो गई है।
हाल के समय में यूक्रेन पर रूस के हमलों में तेज़ी आई है। पिछले साढ़े तीन वर्ष से जारी संघर्ष के समाधान के लिए अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के शांति प्रयासों का फिलहाल कोई नतीज़ा नहीं निकल सका है।