इस्राइली वायुसेना ने कल रात ईरान पर हवाई हमले किए। ईरान की राजधानी तेहरान के निकट विस्फोटों की आवाज सुनी गई। इस्राइल के रक्षामंत्री इस्रैल काट्ज़ ने कहा कि ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया।
ईरान के सरकारी टेलिविजन ने खबर दी है कि तेहरान में रेवोल्यूशनरी गार्डस मुख्यालय पर हमला किया गया। स्थानीय मीडिया भी इस स्थल से आग की लपटें और धुंआ निकलने की खबर दे रहा है।
इस्राइल में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है। इस्राइल के रक्षामंत्री ने कहा कि आज पूरे इस्राइल में स्कूल बंद रहेंगे। ईरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। अंतरर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के संचालन बोर्ड ने 20 वर्ष में पहली बार ईरान पर परमाणु निरीक्षकों को सहयोग नहीं देने का आरोप लगाया। ईरान ने देश में तीसरा यूरेनियम संवर्धन स्थल स्थापित करने की घोषणा की है।
इस्राइल वर्षों से चेतावनी देता आ रहा है कि वह ईरान को परमाणु हथियार बनाने नहीं देगा। अमरीका ने पहले ही ईराक की राजधानी से अपने कुछ राजनयिकों को हटा लिया है और पश्चिम एशिया से अमरीकी सैनिकों के परिवारों को स्वैच्छिक रूप से हट जाने को कहा है।