यूक्रेनी सेना ने रूस के सारातोव क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले किए। इन हमलों में एक औद्योगिक उद्यम को नुकसान पहुंचा। यूक्रेन की सेना के जनरल स्टाफ ने कहा कि सेना ने एंगेल्स में एयरबेस को ईंधन प्रदान करने वाले एक रूसी तेल डिपो को निशाना बनाया है। सारातोव के गवर्नर रोमन बुसार्गिन ने कहा कि हमले में सारातोव और एंगेल्स के पड़ोसी शहरों को भी निशाना बनाया गया। ये क्षेत्र रूसी बमवर्षक विमानों का एयरबेस है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उसने सारातोव क्षेत्र में 11 यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया है। मंत्रालय ने यह भी दावा किया कि उसने कुर्स्क, रोस्तोव, बेलगोरोड, ब्रांस्क, क्रास्नोडार, वोल्गोग्राड और आज़ोव सागर के ऊपर कुल 21 यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया है।
इस बीच, यूक्रेन की सेना आज बताया कि हमलों में 64 ड्रोन शामिल थे, जिनमें से ज़्यादातर मध्य यूक्रेन के इलाकों को निशाना बनाकर किए गए।