मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 21, 2025 1:19 अपराह्न

printer

यूक्रेनी ड्रोन हमलों के बाद मॉस्को के प्रमुख हवाई अड्डे अस्थायी रूप से बंद

रूस पर यूक्रेन द्वारा किए गए कई ड्रोन हमलों के कारण मॉस्‍को के मुख्‍य हवाई अड्डे अस्‍थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं। इस कारण कम से कम 140 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। रूस की मीडिया ने खबर दी है कि शेरेमेत्येवो, वनुकोवो, डोमोडेडोवो, झुकोवस्की हवाई अड्डों पर आई व्‍यापक बाधा के कारण हजारों यात्री फंसे हुए हैं और टर्मिनल के फर्श पर सोने को बाध्‍य हैं। रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसने रात में 117 ड्रोन को मार गिराया। इनमें मॉस्‍को पर गिराए गए 30 ड्रोन शामिल हैं। इससे एक दिन पहले 172 ड्रोन मार गिराए गए थे। इन व्‍यवधानों के कारण पूरे देश में यात्रा प्रभावित हुई है। रूस के सुदूरपूर्व में कई हजार लोग फंसे हुए हैं। अधिकारी राजधानी में यात्रियों को वापस लाने के लिए सेंटपीटर्सबर्ग से अतिरिक्‍त रेलगाडियां चला रहे हैं।