उत्तराखंड क्रांति दल- यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार का ऋषिकेश में नटराज चौक के पास एक सड़क हादसे में निधन हो गया। उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
गौरतलब है कि त्रिवेंद्र सिंह पंवार उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रमुख आंदोलनकारियों में शामिल थे। उन्होंने संसद में घुसकर अलग राज्य की मांग को लेकर पर्चे फेंकने समेत अन्य आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाई थी।