भारतीय दल ने आज एडिनबर्ग में यूएस किड्स गोल्फ यूरोपियन चैंपियनशिप में तीन जीत और अन्य ने शीर्ष-5 में जगह बनाई। तीन विजेताओं में 13 वर्ष आयु वर्ग की लड़कियों में अनन्या सूद, 7 वर्ष आयु वर्ग के लड़कों में निहाल चीमा और 15-18 वर्ष आयु वर्ग के लड़कों में मान्यवीर भादू शामिल हैं।
इसके अलावा, 10 वर्ष की आयु वर्ग के लड़कों में सोहराब सिंह तलवार पांचवें स्थान पर रहे। जबकि 11 वर्ष की आयु वर्ग की लड़कियों में ओजस्विनी सारस्वत उपविजेता रहीं। 12 वर्ष की आयु वर्ग की लड़कियों में नैना कपूर चौथे स्थान पर रहीं, 13 वर्ष की आयु वर्ग की लड़कियों में गुंतास कौर संधू तीसरे और 14 वर्ष की आयु वर्ग की लड़कियों में कृति पारेख चौथे स्थान पर रहीं। भारतीयों के लिए तीन विजेता अब तक के सबसे अधिक हैं। स्कॉटलैंड में लगभग 25 देशों के 600 से अधिक गोल्फ खिलाड़ियों ने 17 आयु समूहों में भाग लिया।