अगस्त 31, 2024 11:45 पूर्वाह्न

printer

यूएस ओपन 2024: नोवाक जोकोविच को एलेक्‍सी पोपिरिन ने पराजित किया

अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में एक बड़े उलटफेर में मौजूदा चैंपियन नोवाक जोकोविच को हार का सामना करना पड़ा है। तीसरे दौर के मुकाबले में उन्‍हें ऑस्‍ट्रेलिया के एलेक्‍सी पोपिरिन ने 6-4, 6-4, 2-6, 6-4 से हराया। सर्बिया के जोकोविच इस टूर्नामेंट में अपना 25वां प्रमुख खिताब और अपने कैरियर का सौंवा खिताब जीतने के प्रयास में थे। इस बीच, डबल्‍स मुकाबले में भारत के यूकी भांबरी और फ्रांस के अलबानो ओलिवेटी की जोड़ी तीसरे दौर में पहुंच गई है। इस जोड़ी ने दूसरे दौर में अमरीका के ऑस्टिन क्राजीसेक और नीदरलैंड के जीन जूलियन रोजर की जोड़ी को 4-6, 6-3, 7-5 से पराजित किया। 
 
 
इससे पहले भारत के रोहन बोपन्‍ना और ऑस्‍ट्रेलिया के मेथ्‍यू एबडेन की जोड़ी डबल्‍स मुकाबलों के प्री क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। दूसरी वरीयता प्राप्‍त इस जोड़ी ने दूसरे दौर में स्‍पेन के रॉबर्टो कारबेलिस बइना और अर्जेंटीना के फेडरिको कोरिया की जोड़ी को 6-2, 6-4 से हराया। लेकिन भारत के एन श्रीराम बालाजी और अर्जेंटीना के गुइदो एनद्रोजी की जोड़ी न्‍यूजीलैंड के माइकल वीनस और ग्रेट ब्रिटेन के नियल स्‍कूपस्‍की की जोड़ी से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।