सितम्बर 2, 2024 11:05 पूर्वाह्न

printer

यूएस ओपन: रोहन बोपन्‍ना और उनके आस्‍ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्‍यू एबडेन की हार के साथ भारत का पुरूष डबल्‍स का अभियान समाप्‍त

यूएस ओपन में रोहन बोपन्‍ना और उनके आस्‍ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्‍यू एबडेन की तीसरे दौर में हार के साथ ही भारत का पुरूष डबल्‍स का अभियान समाप्‍त हो गया। दूसरी वरीयता प्राप्‍त बोपन्‍ना और एबडेन की जोड़ी को अर्जेंटीना के मैक्सिमो गोंजालेज और एन्द्रेस मोल्‍टेनी की जोड़ी ने 1-6, 5-7 से पराजित किया। सुमित नागल पुरूष सिंगल्‍स के पहले ही दौर में हार के बाद मुकाबले से बाहर हो गए। जबकि यूकी भांमरी और एन श्रीराम बालाजी को टूर्नामेंट के विभिन्‍न चरणों में पुरूष डबल्‍स में हार का सामना करना पड़ा। मिक्‍सड डबल्‍स में बोपन्‍ना की चुनौती अभी बरकरार है क्‍योकि उन्‍हें इंडोनेशिया के जोड़ीदार अलदिला सुतजिआदी के साथ खेलना बाकी है।