सितम्बर 3, 2024 1:47 अपराह्न

printer

यूएस ओपन: भारत के रोहन बोपन्‍ना और इंडोनेशिया की अल्दिला सुत्जियादी की जोड़ी मिक्‍स्‍ड डबल्‍स के सेमीफाइनल में पहुंची

यूएस ओपन में भारत के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्‍ना और इंडोनेशिया की अल्दिला सुत्जियादी की जोड़ी मिक्‍स्‍ड डबल्‍स के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। आठवीं वरीयता प्राप्‍त भारत-इंडोनेशिया की जोड़ी ने चौथी वरीयता प्राप्‍त मैथ्‍यु एब्‍डेन और बारबोरा क्रेजशिकोवा को 1 घंटा 33 मिनट तक चले क्‍वार्टर फाइनल की स्‍पर्धा में 7-6 (4), 2-6, 10-7 से हरा दिया है। बोपन्‍ना और सुत्जियादी सेमीफाइनल में अमरीकी जोड़ी डोनाल्‍ड यंग और टेलर टाउनसेन्‍ड की जोड़ी के आमने-सामने होंगे।