अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डेन की जोडी पुरुष डबल्स के फाइनल में हार गई है। बोपन्ना और एब्डेन की जोडी को फाइनल में ब्रिटेन के राजीव राम और अमरीका के जो-सैलीसबरी ने 2-6, 6-3, 6-4 से हराया। पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में डैनिल मेदवेदेव ने मौजूदा चैंपियन कार्लोस अल्काराज को 7-6, 6-1, 3-6, 6-3 से हरा दिया है। एक अन्य सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच ने अमरीका के बैन शैल्टन को 6-3, 6-2, 7-6 से हराया। फाइनल में डैनिल मेदवेदेव का मुकाबला नोवाक जोकोविच से होगा। महिला सिंगल्स के फाइनल में रविवार को बेलारूस की अरायना सबालेंका का सामना अमरीका की कोको गॉफ से होगा।
News On AIR | सितम्बर 9, 2023 10:03 पूर्वाह्न | संशो. अमरीकी ओपन टेनिस
यूएस ओपन टेनिस में, रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की जोडी पुरुष डबल्स के फाइनल में हारी
