संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने आगाह किया है कि दुनिया एक ऐसी परिस्थिति की ओर बढ़ रही है जिसकी चपेट में पूरा विश्व आ सकता है। कल संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें अधिवेशन में उन्होंने कहा कि दुनिया भर में भू-राजनीतिक विभाजन गहरा रहा है और इसके समाधान के लिए सुरक्षा परिषद सहित अन्य अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों में सुधार तथा संयुक्त राष्ट्र घोषणा-पत्र के प्रति निष्ठा की आवश्यकता है।
महासभा की यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब गजा और यूक्रेन में युद्ध चल रहा है और पश्चिम एशिया में संघर्ष छिड़ने का खतरा मंडरा रहा है। महासभा की वार्षिक बैठक के बाद दो दिन का समिट ऑफ द फ्यूचर हुआ जिसमें 21वीं सदी की चुनौतियों से मुकाबले के लिए समझौता हुआ। इनमें संघर्ष, जलवायु परिवर्तन, यांत्रिक बुद्धिमत्ता और महिला अधिकार के मुद्दे शामिल हैं।