संयुक्त राष्ट्र ने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की एक रिपोर्ट में अफ़ग़ानिस्तान में महिलाओं पर लगे सभी प्रतिबंधों को हटाने की तत्काल आवश्यकता दोहराई है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफ़न दुजारिक ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में मानवीय और पुनर्निर्माण प्रयासों के तहत महिलाओं के रोजगार, आवागमन की स्वतंत्रता तथा शिक्षा तक पहुँच के अधिकारों को बहाल किया जाना चाहिए।
दुजारिक ने कहा, यूएनडीपी महिलाओं पर लगे सभी प्रतिबंधों को हटाने, मानवीय और पुनर्वास कार्यों के तहत महिलाओं की काम करने और घर से बाहर निकलने की क्षमता को बहाल करना भी शामिल है।