मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 28, 2024 7:11 पूर्वाह्न

printer

यूएनजीए में भारत ने स्वास्थ्य के सामाजिक निर्धारकों में सुधार के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई

भारत ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र में आयोजित जी-20 संयुक्त वित्त-स्वास्थ्य कार्य बल की उच्चस्तरीय बैठक में स्वास्थ्य के सामाजिक निर्धारकों में सुधार के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि की है। यह सत्र स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश को प्राथमिकता देने पर केंद्रित था। केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया और स्वास्थ्य निवेश प्राथमिकताओं के समर्थन में स्वास्थ्य के सामाजिक निर्धारकों का उल्‍लेख किया। उन्होंने भविष्य की स्वास्थ्य आपात स्थितियों के प्रभाव और आर्थिक बोझ को कम करने में स्वास्थ्य तथा वित्त के महत्वपूर्ण अंतर्संबंधों पर भी अपने विचार रखे।

 

श्रीमती पटेल ने आवास, स्वच्छता, पानी की उपलब्‍धता और आय सुरक्षा जैसे मुख्य कारकों पर ध्‍यान दिए जाने पर जोर दिया। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी प्रमुख योजनाओं पर विस्‍तार से चर्चा की। इन योजनाओं से देश में क्रांतिकारी परिवर्तन आए हैं।