मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 23, 2025 7:12 अपराह्न

printer

यूएई ने इजरायल की बस्ती योजना और गाजा सैन्य अभियानों की निंदा की

संयुक्त अरब अमीरात-यूएई ने इस्राइल की उसके क़ब्ज़े वाले पश्चिमी तट में नई बस्तियां बसाने की योजना और गाज़ा पट्टी में उसके सैन्य अभियानों की निंदा की है। यूएई के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह कदम अंतरराष्ट्रीय कानूनों और संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का गंभीर उल्लंघन हैं। इससे क्षेत्र में शांति स्थापित करने तथा स्वतंत्र फ़िलिस्तीनी राज्य की स्थापना के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों के लिए गंभीर ख़तरा पैदा होता है।

 

 

इस्राइल ने इस सप्‍ताह पश्चिमी तट पर हज़ारों नई बस्तियाँ बनाने की योजना की घोषणा की थी। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इसकी कड़ी आलोचना करते हुए इसे दो देश के समाधान की राह में बड़ी बाधा बताया है।