मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 13, 2024 8:41 पूर्वाह्न

printer

यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नह्यान के साथ संयुक्‍त आयोग की बैठक की सह-अध्‍यक्षता करेंगे विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर

 
विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर आज नई दिल्ली में संयुक्‍त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नह्यान के साथ 15वीं भारत-यूएई संयुक्‍त आयोग की बैठक की सह-अध्‍यक्षता करेंगे। 
 
 
नई दिल्‍ली में कल दोनों नेताओं ने चौथी भारत – संयुक्त अरब अमीरात रणनीतिक वार्ता की सह-अध्‍यक्षता की। डॉ. जयशंकर ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि रणनीतिक वार्ता प्रभावी मंच है जो नेतृत्व मार्गदर्शन को वास्तविकता में बदलने में मदद करता है। 
 
 
संयुक्त अरब अमीरात के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री चौथी रणनीतिक वार्ता और 15वीं भारत-यूएई संयुक्‍त आयोग की बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए बुधवार की रात नई दिल्‍ली पहुंचे थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जायसवाल ने उनका स्वागत करते हुए एक पोस्‍ट में कहा कि इस दौरे से भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच बहुआयामी साझेदारी और मजबूत होगी।
 
 
भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच सदियों से साझा व्‍यापारिक संबंध हैं। यूएई भारत में 2022-2023 में चौथा सबसे बड़ा प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेशक था। उसने भारत में आधारभूत ढांचे में 75 अरब डॉलर का निवेश करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। संयुक्त अरब अमीरात में 35 लाख से अधिक भारतीय हैं। वह भारत की संस्‍कृति को महत्व देता है। वहां भारतीय सिनेमा, टीवी और रेडियो चैनल आसानी से उपलब्‍ध हैं और बड़ी संख्या में इनके श्रोता और दर्शक हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला