नवम्बर 28, 2025 10:24 पूर्वाह्न

printer

यूएई के नेताओं ने 54वें संघ दिवस से पहले हज़ारों कैदियों की रिहाई के आदेश दिए

संयुक्त अरब अमीरात के नेताओं ने 54वें संघ दिवस से पहले देशभर में हज़ारों कैदियों की रिहाई के आदेश दिए हैं। यह हाल के वर्षों में सबसे बड़े सामूहिक क्षमादानों में से एक है। यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान ने देशभर में कैदियों के सुधारगृहों से 2 हजार 937 कैदियों की रिहाई और उन पर लगाए गए जुर्माने के निपटान को स्वीकृति दी है।

 

यह कदम माफ़ किए गए व्यक्तियों को अपना जीवन नए सिरे से शुरू करने और अपने परिवार व समुदाय में लौटने का अवसर देने के उद्देश्य से उठाया गया है। दुबई में, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने विभिन्न राष्ट्रीयताओं के 2025 कैदियों की रिहाई के आदेश दिए। दुबई के अटॉर्नी जनरल एसाम इस्सा अल हुमैदान ने पुष्टि की कि दुबई पुलिस के साथ समन्वय में आदेश को लागू करने की कानूनी प्रक्रियाएँ शुरू हो चुकी हैं।

 

उत्तरी अमीरात में भी इस राष्ट्रीय अवसर पर इसी प्रकार के निर्देश जारी किए गए। शारजाह के शासक शेख डॉ. सुल्तान बिन मुहम्मद अल कासिमी ने 366 कैदियों की रिहाई का आदेश दिया। अजमान के शासक शेख हुमैद बिन राशिद अल नूमी ने 225 कैदियों को माफ़ी दी। फ़ुजैरा के शासक शेख हमद बिन मोहम्मद अल शर्की ने 129 कैदियों की रिहाई को मंज़ूरी दी। रास अल खैमाह में शेख सऊद बिन सक्र अल कासिमी ने 854 कैदियों की रिहाई का आदेश दिया। प्रमुख राष्ट्रीय समारोहों से पहले दी जाने वाली ये वार्षिक माफ़ी पुनर्वास प्रयासों को बढ़ावा देने और योग्य कैदियों को फिर से समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का अवसर प्रदान करने के लिए हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला