भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार-आधारित ग्राहक सत्यापन के लिए एक निजी उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवा प्रदाता स्टारलिंक के साथ समझौता किया है। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आधार प्रमाणीकरण का वैश्विक उपग्रह इंटरनेट प्रदाता के साथ उपयोग भारत के डिजिटल बुनियादी सुविधाओं की विश्वसनीयता को दर्शाता है। मंत्रालय ने कहा कि इस समझौते में इस बात पर जोर दिया गया है कि आधार, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करते हुए सेवा वितरण में नवाचार को किस तरह से सक्षम बना सकता है।
Site Admin | अगस्त 21, 2025 8:09 पूर्वाह्न
यूआईडीएआई ने आधार आधारित ग्राहक सत्यापन के लिए स्टारलिंक के साथ समझौता किया
