केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कल नई दिल्ली में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026 में भाग ले रहे पंजाब के दल के साथ बातचीत की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि युवा शक्ति परिवर्तन का एजेंट और इसका सबसे बड़ा लाभार्थी है। उन्होंने कहा कि पंजाब के विभिन्न कॉलेजों से आए युवाओं ने अपने अनुभवों, विचारों और आकांक्षाओं को बड़ी स्पष्टता और उत्साह के साथ साझा किया।
इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत की परिकल्पना सशक्त हुई है। श्री पुरी ने कहा कि उन्होंने और प्रतिभागियों ने भारत के ऊर्जा क्षेत्र के सूक्ष्म पहलुओं पर लंबी बातचीत की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई विभिन्न दूरदर्शी कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा हुई।