मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 21, 2024 8:19 अपराह्न

printer

युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया है कि बिहार अगले साल अप्रैल में खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स की मेजबानी करेगा

युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया है कि बिहार अगले साल अप्रैल में खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स की मेजबानी करेगा। श्री मांडविया ने कहा कि महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी का सफल आयोजन करके बिहार ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का लक्ष्‍य खेलो इंडिया गेम्स को देश के हर कोने तक पहुंचाना है। श्री मांडविया ने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने में खेलों की अहम भूमिका है। बिहार में खिलाडियों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए 38 खेलो इंडिया केंद्र और एक खेलो इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्र बनाए गए हैं।