मार्च 30, 2025 7:55 अपराह्न

printer

युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में पहली अप्रैल से 3 अप्रैल तक विकसित भारत युवा संसद का आयोजन किया जाएगा

युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में पहली अप्रैल से 3 अप्रैल तक विकसित भारत युवा संसद का आयोजन किया जाएगा। मंत्रालय के अनुसार, प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से 75 हजार से अधिक युवाओं ने माई भारत पोर्टल के माध्यम से अपनी वीडियो प्रविष्टियाँ प्रस्तुत की है। विकसित भारत युवा संसद को तीन प्रमुख चरणों में संरचित किया गया है, जिसमें जिला नोडल राउंड, राज्य राउंड और राष्ट्रीय राउंड शामिल हैं। मंत्रालय ने बताया कि इस पहल के माध्यम से उत्पन्न विचार और चर्चाएँ सेंट्रल हॉल से पूरे देश में गूंजेंगी और युवाओं के नेतृत्व वाली नीतिगत भागीदारी, राष्ट्रीय प्रगति के एक नए युग का मार्ग प्रशस्त करेंगी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला