रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि युवा देश की संपत्ति हैं, जो राष्ट्र निर्माण और समृद्धि में योगदान देते हैं।
दिल्ली में राष्ट्रीय कैडेट कोर- एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2025 को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि भारत की संस्कृति 140 करोड़ लोगों की एकता से बंधी हुई है और प्रत्येक व्यक्ति का विकास समाज की प्रगति को दर्शाता है।
रक्षा मंत्री ने लोगों से अपने जीवन में अनुशासन, एकता और राष्ट्रीय अखंडता को प्राथमिकता देने का भी आग्रह किया।