मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 23, 2024 7:38 अपराह्न | Mandaviya

printer

युवा कार्य और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2024 के प्रारूप पर चर्चा के लिए हितधारकों के साथ परामर्श बैठक की

युवा कार्य और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2024 के प्रारूप पर चर्चा के लिए हितधारकों के साथ परामर्श बैठक की। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि सरकार का उद्देश्‍य युवाओं को सही दिशा दिखाना है।

श्री मांडविया ने कहा कि राष्‍ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2024 का उद्देश्‍य खिलाडियों के विकास और कल्‍याण को बढावा देना, खेल गतिविधियों का नैतिकतापूर्ण संचालन करना तथा विवादों के समाधान की प्रभावी प्रणाली विकसित करना है। उन्‍होंने यह भी कहा कि इस विधेयक का प्रारूप खिलाडियों और खेल प्रशिक्षकों तथा अन्‍य हितधारकों की अलग-अलग आवश्‍यकताओं को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया है। खेल मंत्री ने माना कि खेल प्रतिभाओं को निखारने में प्रशिक्षकों की महत्‍वपूर्ण भूमिका है।

    परामर्श बैठक में खेल जगत से जुडे महत्‍वपूर्ण खिलाडियों, प्रशिक्षकों और अन्‍य लोगों ने भाग लिया।