सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय एकता के लौह पहिये शीर्षक से दो राष्ट्रव्यापी साइकिलिंग अभियान का आयोजन करेगा।
कश्मीर से कन्याकुमारी साइकिलिंग अभियान 31 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर से शुरू होकर 16 नवंबर को तमिलनाडु में समाप्त होगा। मंत्रालय ने कहा कि यह अभियान पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक राज्यों से होते हुए कन्याकुमारी, तमिलनाडु में खत्म होगा।
मंत्रालय ने बताया कि इस पहल में कुल 150 राइडर्स हिस्सा लेंगे। एक और अभियान पेडल टू प्लांट अरुणाचल प्रदेश से शुरू होगा और 31 दिसंबर को गुजरात में खत्म होगा। रास्ते में साइकिलिस्ट एक लाख पौधे लगाएंगे और स्कूलों और कॉलेजों में जलवायु परिवर्तन और फिटनेस के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि यह अभियान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य प्रधानमंत्री के फिट इंडिया के विज़न को बढ़ावा देना और सक्रिय जीवन शैली अपनाने के बारे में जागरूकता पैदा करना है।